इश्कवाले से प्रियंका महाराज की वापसी
कम समय मे ही अपने अभिनय और नृत्य कौशल से चर्चा में आई अभिनेत्री प्रियंका महाराज विगत 18 जुन को एक सड़क हादसे का शिकार हो गई थी । इस हादसे के कारण लगभग ढाई महीने तक कैमरे से दूर रही प्रियंका ने अपनी नई फिल्म इश्कवाले से वापसी की है । प्रियंका इन दिनों सिलवासा में इस फ़िल्म की शूटिंग कर रही है । निर्माता समीर खान व निर्देशक प्रदीप शर्मा की इस फ़िल्म में प्रियंका डॉक्टर के किरदार में है ।
फ़िल्म के प्रमुख कलाकारों में अविनाश शाही , समीर खान , शिखा मिश्रा , गोपाल राय आदि हैं । प्रियंका ने बताया कि सड़क हादसे में बुरी तरह घायल होने के बाद उन्हें लगा था कि शायद जल्दी ठीक होना आसान नही है लेकिन दर्शको की दुआओं से जल्द ही वो स्वस्थ हो गई है । उल्लेखनीय है कि पवन सिंह की जिद्दी से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली प्रियंका की अगली फिल्म नसीब का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं । ———–Uday Bhagat (PRO)